लखनऊ। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा। साथ ही यह खबर सामने आई है कि यूपी में मुफ्त राशन वितरण योजना इस माह से नहीं बंद होने वाली है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह वितरण 2024 लोकसभा चुनाव तक किया जाएगा। इसका प्रस्ताव खाद्य एवं रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार ने लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए अलग अलग तरीके से आश्वासन दिया था। जिसने कहा था कि मुफ्त राशन योजना जारी रखने का वादा भी किया था । प्रदेश में इस योजना के 15 करोड़ लाभार्थी हैं। खाद्य व रसद विभाग की ओर से भेजे प्रस्ताव में अवधि का जिक्र नहीं है, इसे सरकार की मंशा पर छोड़ा गया है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर से मार्च तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था है। इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो यानी तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है।