Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Greece Plane Crash : ग्रीस में अग्निशमन विमान दुर्घटनाग्रस्त, जंगल में लगी आग बुझाने में 2 पायलट की मौत

Greece Plane Crash : ग्रीस में अग्निशमन विमान दुर्घटनाग्रस्त, जंगल में लगी आग बुझाने में 2 पायलट की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Greece Plane Crash : ग्रीस में अग्निशमन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में दो पायलट की मौत हो गई।  यह घटना उस समय हुई जब इविया आइसलैंड के जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश में अग्निशमन विमान एविया में एक पहाड़ी से टकरा गया। ग्रीस के प्रधानमंत्री ने दक्षिणी ग्रीस में एक अग्निशमन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए दो पायलटों को श्रद्धांजलि दी है।

पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत

खबरों के अनुसार,अनुसार ग्रीस के जंगल में तीन तरफ से भीषण आग लगी है। यह आग रोड्स, कोर्फू की ओर लगी है। इस आग की वजह से अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ग्रीक हेलेनिक वायु सेना के 34 वर्षीय कमांडर क्रिस्टोस मौलास और उनके सह-पायलट, 27 वर्षीय पेरिकल्स स्टेफनिडिस की मंगलवार को उस समय मौत हो गई जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त  हो गया।  ग्रीक प्रधान मंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने बुधवार के लिए साइप्रस की एक नियोजित यात्रा रद्द कर दी, जबकि देश के सशस्त्र बलों के लिए तीन दिनों का शोक बुलाया गया।

Advertisement