नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अब विदेशों से भी प्रतिक्रियायें आनी शुरू हो गयी हैं। कल इंटरनेशनल पाप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद पार्न स्टार मियां खलीफा और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट्स किये है। इस ट्वीट के आधार पर ग्रेटा पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। स्वीडन की रहने वाली थनबर्ग ग्रेटा पर आईपीसी की धारा 153 ए और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा के खिलाफ उनके कई ट्वीट्स पर संज्ञान लिया है, जिन्हें भड़काऊ करार दिया जा रहा है। किसानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कई पॉप सिंगर रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और कमला हैरिस की भांजी समेत दुनियाभर से कई विदेशी हस्तियों ने इसको लेकर टिप्पणी की है।
बुधवार को विदेश मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा थोप रहे हैं। जिन्हें तथ्यों की जानकारी भी नहीं है वो भी अपने विचार रख रहे है।