Porbandar News: पोरबंदर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) के एक जवान ने अचानक फायरिंग कर दी जिससे उसके दो साथी जवानों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि अर्धसैनिक बल के जवानों की यहां चुनावी ड्यूटी थी। आरोपी की पहचान एस इनौचा सिंह के रूप में हुई है और गुजरात पुलिस के बयान के अनुसार, वह आईआरबी में कांस्टेबल है। आरोपी और मृतक मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के जवान हैं।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
गुजरात पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अन्य पुलिस कर्मचारियों पर अपनी राइफल एके-47 से गोलियां चला दीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, जवानों के बीच झगड़े के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
जिला चुनाव अधिकारी ने दी ये जानकारी
पोरबंदर के कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने कहा कि उन्हें अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बल के जवानों को यहां भेजा गया था। पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा।