Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gujarat Election Live: तीन बजे तक 48.48 फीसदी लोगों ने डाला वोट, तापी में 64 फीसदी मतदान

Gujarat Election Live: तीन बजे तक 48.48 फीसदी लोगों ने डाला वोट, तापी में 64 फीसदी मतदान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gujarat Election Live: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक 48.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा तापी में 64.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे कम जामनगर में 42.26 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है।

पढ़ें :- GST Rate Cut : दवाई-मोटरसाइकिल सहित 100 वस्तुएं होंगी सस्ती, सरकार जीएसटी दर में सकती है कटौती

चर्चा में ढ़ाई फुट लंबी मूछों वाले प्रत्याशी की

गुजरात के हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मगनभाई सोलंकी चर्चा में हैं। मगनभाई की ढाई फुट लंबी मूछों की लोग खूब बात कर रहे हैं।

 जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा : नरेंद्र मोदी 
कलोल में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।’

पढ़ें :- UP Weather : यूपी में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं खरगे जी का सम्मान करता हूं। वह वही कहेंगे जो उन्हें कहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। “रामभक्तों” की इस भूमि पर, खरगे जी से मुझे “100 माथा वाला रावण” कहने के लिए कहा गया।’

पीएम ने आगे कहा कि अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं। कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन मोदी के लिए ज्यादा अपशब्द कहे…हमें उन्हें सबक सिखाना है और तरीका है 5वें (गुजरात चुनाव के दूसरे चरण) में “कमल” को वोट देना।

योगी बोले- आज का दिन अहम, पहले चरण के मतदान के लिए हो रहा है मतदान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात के अरावली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक अहम दिन है। आज पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हो रहा है और आज ही गुजरात के गौरव पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। यह वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।’

पढ़ें :- हरियाणा में पिछले 10 साल से BJP का कुशासन चल रहा...आपको धोखा देकर, आपके ऊपर राज किया जा रहा : कुमारी शैलजा
Advertisement