Gyan Tiwari jeevan parichay :यूपी के सीतापुर जिले (Sitapur District) की सेवता विधानसभा सीट (Sevata Assembly Seat) से पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी लहर (Modi wave) में बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार ज्ञान तिवारी (Gyan Tiwari) ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीएसपी (BSP) के मोहम्मद नसीम (Mohd Naseem) को 43659 वोटों के अंतर से हराकर विधानसभा पहुंचे थे। साल 2012 से पहले सेवता सीट Sevata Assembly Seat) बेहटा विधानसभा क्षेत्र (Behta assembly constituency) में आती थी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
ये है पूरा सफरनामा
नाम- ज्ञान तिवारी
निर्वाचन क्षेत्र – 150, सेवता विधानसभा सीट
जिला – सीतापुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्वामी दयाल तिवारी
जन्म तिथि- 05 जुलाई, 1968
जन्म स्थान- सीतापुर
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राम्हण
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 07 मार्च, 1994
पत्नी का नाम- अन्जू तिवारी
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास- रेउसा, निकट सामुदायिक केन्द्र तम्बौर रोड, जनपद- सीतापुर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित