Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Haji Irfan Solanki jeevan parichay : राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने में जुटे हैं सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी

Haji Irfan Solanki jeevan parichay : राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने में जुटे हैं सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Haji Irfan Solanki jeevan parichay

Haji Irfan Solanki jeevan parichay : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कानपुर नगर (Kanpur Nagar) की सीसामऊ विधानसभा सीट (Sisamau assembly seat) से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हाजी इरफ़ान सोलंकी (Haji Irfan Solanki ) पिता की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने में अनवरत जुटे हुए हैं। अपने पिता स्व. हाजी मुश्ताक सोलंकी (Haji Mushtaq Solanki) के पदचिन्हों पर चलते हुए हाजी इरफ़ान सोलंकी (Haji Irfan Solanki ) सपा का दबदबा कायम किए हुए है। 2017 में मोदी लहर (Modi wave) को दरकिनार कर इस सीट पर साइकिल ही रफ्तार भरती नजर आई।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

राजस्थान के अजमेर जिले में 05 जून, 1979 को जन्मे हाजी इरफ़ान सोलंकी को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता हाजी मुशताक कानपुर में लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भी काफी करीबी रहे हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता इण्‍टरमीडिएट है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- हाजी इरफान सोलंकी
निर्वाचन क्षेत्र – 213, सीसामऊ, कानपुर नगर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. हाजी मुश्ताक सोलंकी
जन्‍म तिथि -05 जून, 1979
जन्‍म स्थान- अजमेर (राजस्थान)
धर्म- इस्लाम
जाति- मुस्लिम ( तेली ठाकुर)
शिक्षा- इण्‍टरमीडिएट
विवाह तिथि -17 दिसम्बर, 2003
पत्‍नी का नाम – नसीम सोलंकी
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- उद्योग (कारखाना आदि)।
मुख्यावास- 92/डी0 डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ, जनपद- कानपुर नगर ।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राज​नीतिक कैरियर

इरफान सोलंकी क्रमशः वर्ष 2007 और 2012 में आर्य नगर और शीशमऊ निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया था। 2017 में उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा के हुए चुनाव में एक बार फिर सीसामऊ से चुनाव लड़ा और वह जीत झंडा फहराने में सफल हुए ।

राजनीतिक योगदान

2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2007-2012 सदस्य, लोक लेखा समिति
2008-2012 सदस्य, प्रदेश के स्थायी निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन,सम्बन्धी समिति
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2012-2017 सदस्य, सार्वजनकि उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
Advertisement