Israel: हमास के आतंकियों ने आज सुबह इजराइल पर तबाड़तोड़ 5000 रॉकेट से हमला बोल दिया। इस हमले के बाद फिर से जंग छिड़ गई है। इजराइल के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाया गया है। हमास के इस हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। वहीं, अब इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। वहीं, भारत ने इस्राइल में रहने वाले नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है।
पढ़ें :- Israeli : इजरायल के PM नेतन्याहू ने अमेरिका में नए राजदूत की नियुक्ति की
इजरायली प्रधानमंत्री ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। एक वीडियो संदेश में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध के हालात में घिर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। गौरतलब है कि हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद डीफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए। इसके अलावा इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इजराइल पर हुए हमले के बाद भारत ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बेवजह संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पर भी पूरा ध्यान दें।