Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने कोविड से जंग जीतने के लिए किया ये बड़ा काम

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने कोविड से जंग जीतने के लिए किया ये बड़ा काम

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और भाई क्रुणाल पांड्या ने देश की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के तौर पर सोमवार को विभिन्न कोविड केयर केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की एक और खेप भेजी है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 schedule : भारत के फैसले के बाद ICC ने रद्द किया चैंपियन्स ट्रॉफी का शेड्यूल; इस तारीख से शुरू होना था टूर्नामेंट

क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सभी कोरोना मरीजों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की इस नई खेप को कोविड केयर केंद्रों पर भेजा जा रहा है।

पढ़ें :- जब मक्का में 40 किमी पहले ही गैर मुसलमानों की एंट्री बैन, तो महाकुम्भ में उनको लेकर बहस क्यूं : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

हार्दिक ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक साथ काम करने से ही जीती जा सकती है। हम एक मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे हम एक साथ काम करके जीत सकते हैं।

बता दें कि मुंबई इंडियंस के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण हिस्सों में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजेगा, ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिल सके।

Advertisement