नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या को एक बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खेल पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। दरअसल, शोएब अख्तर का मानना है कि पांड्या में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में बनने की पूरी क्षमता है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दरअसल, आईपीएल 2022 की शुरूआत होने के बाद ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहतरीन फॉर्म में हैं। आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए 2021 टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट से आराम लिया था। वह आईपीएल 2022 में लौटे, जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी ऑलराउंडर क्षमता का प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आयरलैंड के दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के कप्तान भी थे और उन्होंने टीम जीत दिलाई। यहां तक कि वनडे सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच और वनडे मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।