Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बोले हार्दिक पांड्या-टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोडमैप हो गया है शुरू

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बोले हार्दिक पांड्या-टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोडमैप हो गया है शुरू

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के अंदर लगातार मंथन चल रहा है। इन दिनों टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची हैं, जहां टी20 और वनडे मैच खेलना है। इस बीच हार्दिक पांड्या (hardik pandya) का बयान आया है। उन्होंने टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर निराशा जताई है। साथ ही कहा कि अब टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

दरअसल, हार्दिक (hardik pandya)  को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। ऐसे में हमें इस हार को भी उसी तरह से लेना चाहिए, जैसे हम अपने सफलता को लेते हैं। इसे स्वीकार करते हुए हमें आगे बढ़ जाना चाहिए। जैसा हम मैच जीतने पर करते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोडमैप शुरू
न्यूजीलैंड से शुरू होने वाले सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या (hardik pandya)  ने कहा कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोडमैप शुरू हो गया है। हालांकि, अभी ध्यान न्यूजीलैंड दौरे पर है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड पिछले कुछ वर्षों से शानदार टीम रही है। उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है और एक टीम के रूप में आपको चुनौती दी है। हार्दिक ने कहा कि इस सीरीज में युवाओं के पास टीम में अपनी काबिलियत साबित करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा।

भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ब्लेयर टिकर।

पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
Advertisement