Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पर्यावरण संतुलन के लिए हरिशंकरी पौधरोपण बेहद जरूरी : कैप्टन सुभाष ओझा

पर्यावरण संतुलन के लिए हरिशंकरी पौधरोपण बेहद जरूरी : कैप्टन सुभाष ओझा

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रतापगढ़। हरि शंकरी लगाना मतलब पित्रों का तर्पण करना है। उक्त बातें पितृपक्ष के प्रारंभ दिवस पर हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लोगों के बीच साझा करते हुए कैप्टन सुभाष ओझा राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोक भारती नें कही । उन्होंने बताया कि पीपल ,पाकड़, बरगद त्रिभुज आकर के थाले में लगाने से हरिशंकरी का दिव्य पौधरोपण होता है। जिसमें पीपल में विष्णु , बरगद में शंकर , पाकड़ में स्वयं ब्रह्मा जी निवास करते हैं। जैसा स्कंद पुराण में लिखित है। वैज्ञानिक तकनीकी के अनुरूप हरिशंकरी पौधरोपण से 200 मीटर परिक्षेत्र में वाटर लेबल ऊपर आता है। इससे जल कलश बनता है वर्षा चक्र हरिशंकरी लगने से अच्छी होती है। पक्षियों के लिए भोजन का भंडारा हो जाता है। सनातन पद्धति के पर्यावरण पूजन के लिए भी बहुत उचित स्थान हो जाता है। उन्हें ग्राम देवता भी कहते हैं।

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू

महा अभियान के रूप में किसान मोर्चा और सहकार भारती के साथ लोकभारती करेगा पौधरोपण

उक्त बातें कहते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों से अभियान का हिस्सा बनने की अपील की । लोक भारती के संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी व ललित शर्मा सहसंयोजक क्रेडिट सोसायटी सहकार भारती नें को आधारित प्राकृतिक कृषि पर्यावरण संरक्षण नदी जल एवं पर्यावरण संरक्षण शून्य बजट खेती और आक्सीजन के अधिकतम श्रोत के पौधों में हरिशंकरी समेत बांस आदि लगा कर पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए जानकारियां साझा की । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नें पर्यावरण संतुलन (Environmental Balance)के लिए लोक भारती ,सहकार भारती और किसान मोर्चा के सम्मिलित कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए संकल्प को लेकर भविष्य के दूरगामी समस्याओं से बचने के दृष्टिगत बेहद आवश्यक बताया ।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने अभियान की सफलता के लिए सभी को मंच से शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मिश्र के साथ उनकी टीम नें कार्यक्रम का कुशल आयोजन किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अतुल शुक्ला राजेश त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नारायण दास पांडे जिला संरक्षण सुनील मौर्या पवन वर्मा सत्येंद्र भूषण शुक्ला सरिता सरोज राजेंद्र कुमार शर्मा रमेश चंद्र पांडे मदन प्रजापति सहित मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे सहकार भारती जिलाध्यक्ष भास्कर शर्मा , सहकार भारती उपाध्यक्ष आलोक मिश्र आजाद,महामंत्री डीकेशर्मा , मंत्री ऋषि राज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कचेहरी परिसर में हरिशंकरी पौधरोपण का आज किया गया शुभारंभ 

कार्यक्रम के पश्चात हरिशंकरी पौधरोपण (Hari Shankari Plantation) की शुरुआत करते हुए कचेहरी परिसर में त्रिभुज आकार के थाले में पीपल , पाकड़ तथा बरगद का पौधरोपण किया । इस दौरान सहकार भारती के मंत्री प्रवीण उपाध्याय , मंत्री नवीन पुजारी , मंत्री राम चंद्र , एसएचजी प्रमुख पूर्णिमा मिश्रा , महिला प्रमुख कल्पना तिवारी , सदर अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री मनीष सिंह , उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

Advertisement