Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hariram chero jeevan Parichay : सोनभद्र नरसंहार से पहले CM योगी को विधायक का लिखा पत्र बना था मीडिया में चर्चा का विषय

Hariram chero jeevan Parichay : सोनभद्र नरसंहार से पहले CM योगी को विधायक का लिखा पत्र बना था मीडिया में चर्चा का विषय

By संतोष सिंह 
Updated Date

Hariram chero jeevan Parichay

Hariram chero jeevan Parichay : यूपी (UP)के सोनभद्र जिले (Sonbhadra district) में निर्वाचन क्षेत्र – 403, दुद्‍धी विधानसभा सीट (Constituency – 403, Duddhi Assembly seat) से हरीराम चेरो (Hariram chero) अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए हैं। बता दें कि सोनभद्र (Sonbhadra ) के उम्भा गांव में जमीन विवाद में 10 लोगों की नृशंस हत्या मामले में नया खुलासा हुआ था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बीजेपी के सहयोगी अपना दल (Apna Dal) के विधायक हरिराम चेरो (MLA Hariram Chero) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को इस संबंध में 14 जनवरी, 2019 को लिखा पत्र इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था। इस पत्र में विधायक ने उम्भा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने और किसी बड़ी घटना होने की आशंका जताई थी।

विधायक ने पत्र में उम्भा गांव के आदिवासियों की पैतृक जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की साजिश की आशंका जताते हुए 600 बीघा जमीन पर फर्जी सोसाइटी बनाकर इसे हड़पने का आरोप लगाया था। 14 जनवरी, 2019 को लिखे अपने पत्र में विधायक चेरो ने मामले की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी से कराने की मांग की थी।

ऐसा रहा पूरा सफरनामा

नाम- हरीराम चेरो
निर्वाचन क्षेत्र – 403, दुद्‍धी विधानसभा सीट, सोनभद्र
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम – कैलाश
जन्‍म तिथि –01 जनवरी, 1970
धर्म – हिन्दू
जाति – अनुसूचित जनजाति चेरी
शिक्षा – हाईस्कूल
विवाह तिथि – सन् 1988
पत्‍नी का नाम – शीला देवी
सन्तान – चार पुत्र, चार पुत्रियां
व्‍यवसाय – कृषि
मुख्यावास: ग्राम-गरदरवा, पोस्ट- हषवानी, तहसील- दुद्दी, जनपद-सोनभद्र

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Advertisement