Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Harishankar Tiwari: पंचतत्व में विलीन हुए पंडित हरिशंकर तिवारी, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

Harishankar Tiwari: पंचतत्व में विलीन हुए पंडित हरिशंकर तिवारी, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Harishankar Tiwari: पूर्वांचल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी बड़हलगंज मुक्तिपथ पर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यूपी के डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोगों ने अंतिम संस्कार के दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा’ सहित अन्य नारे लगाए।

पढ़ें :- UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई

बता दें कि, इससे पहले ह​रिशंकर तिवारी का पार्थिव शरीद दोपहर 3:30 बजे उनके पैतृक गांव टाडा पहुंचा था। इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि, हरिशंकर तिवारी की गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी। किसी भी पार्टी की सरकार आए वो कैबिनेट मंत्री बनते थे। इन्होंने छात्र राजनीति से अपनी शुरूआत की थी।

वह गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक और यूपी सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद जब देश में कांग्रेस के पक्ष में सहानुभूति की लहर चल रही थी, तब वर्ष 1985 में जेल में रहते हुए हरिशंकर तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार मार्कंडेय नंद को 21,728 वोटों से शिकस्त देकर राजनीति के दिग्गजों को चौंका दिया था।

पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी

 

Advertisement