नई दिल्ली। 7th Pay commission कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते बढ़ाने का ऐलान किया है। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार के राज्य कर्मचारियों (Haryana Govt Employees) का महंगाई भत्ता (DA) 11 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
हरियाणा सरकार ने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर को 17% से बढ़ाकर 28% किया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी । इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 27, 2021
राज्य सरकार के नए आदेश के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) ये बढ़ोत्तरी 01 जुलाई 2021 से लागू होगी।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनर्स को दी जाने वाली महंगाई राहत को 01 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दी। यह मूल वेतन/पेंशन के 17 फीसदी की मौजूदा दर में 11 फीसदी का इजाफा है।