पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : यूपी के महराजगंज के बृजमनगंज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनधिकृत रूप से संचालित संजीवनी अस्पताल को सील की गयी।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त अस्पताल के नियमविरुद्ध तरीके से संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बृजमनगंज थाना स्थित संजीवनी अस्पताल पहुंची। टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही अस्पताल संचालक, चिकित्सक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। टीम द्वारा जाँच करने पर पाया गया कि अस्पताल गैर-पंजीकृत है और अनधिकृत रूप से संचालित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओटी सहित पूरे अस्पताल को सील कर दिया और दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि अस्पताल संचालक विपिन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी फुलमनहा हैं। अस्पताल से प्राप्त दस्तावेजों की जांच की जा रही और जाँच के उपरांत अस्पताल संचालक सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अनधिकृत रूप से अस्पतालों का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे अस्पतालों व उनके संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।