Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heavy Rain Alert In UP : यूपी के इन जिलों में भारी बार‍िश की संभावना, यहां होगी बूंदाबांदी, जानें लखनऊ का कैसा रहेगा मौमस?

Heavy Rain Alert In UP : यूपी के इन जिलों में भारी बार‍िश की संभावना, यहां होगी बूंदाबांदी, जानें लखनऊ का कैसा रहेगा मौमस?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी (UP) में भीषण गर्मी (Scorching Heat) और उमस की मार झेल रहे लोगों को झमाझम बार‍िश से राहत म‍िलने की उम्‍मीद कुछ ह‍िस्‍सों में ही नजर आ रही है। कानपुर लखनऊ सह‍ित कई ज‍िलों में सुबह से तेज धूप बादलों के साथ लुकाछ‍िपा का खेल रही है। जो लोगों को पसीने से तरबतर कर रहा है। सोमवार की सुबह से ही कड़कती धूप और छिटपुट बादलों की आवाजाही से चिपचिपी गर्मी का मौसम है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) के कारण मध्यम से भारी बारिश हो सकती है अन्य प्रदेश भर में बूंदाबांदी से हल्की बरसात के पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन (हवा में कम दबाव का क्षेत्र) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों की ओर है। इसके कारण अगले दो दिनों में प्रयागराज ,सोनभद्र और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी से छिटपुट बारिश के आसार हैं।

प्रदेश भर में बदली और छिटपुट बारिश के चलते अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम पर ही दर्ज हुआ है। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 37.5 और कानपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी छिटपुट बढ़त दर्ज की गई है सबसे कम तापमान बरेली में 24.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।। मौसम विभाग (Weather Department)  के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बरसात हो सकती है। मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही रहती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।

राजधानी लखनऊ में बदल रहा है मौसम

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) के अनुसार लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बीते कुछ समय में कानपुर, इटावा, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़ अच्छी बारिश हुई है। इस बार बरसात के मौसम मे काफी कम बारिश हुई है। लेकिन अब मौसम बदल रहा है। लखनऊ में भी बारिश का माहौल बन रहा है। रविवार को गरज चमक के साथ बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर होते-होते फिर से तेज धूप से लोग परेशान दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (31 जुलाई) को भी राजधानी में बूंदाबांदी के आसार हैं। दिन में बादलों की आवाजाही के बीच करीब पांच किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 28 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

पढ़ें :- Video: भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर की दीवार ढही, कई लोग घायल

इन जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी

सोमवार को प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग (Weather Department)  के अनुसार गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ, प्रतापगढ़, महाराजगंज, आगरा, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में सोमवार को बूंदाबादी हो सकता है।

पढ़ें :- Lucknow rain video: लखनऊ पानी-पानी : तहजीब के शहर में सड़कों पर हुड़दंगियों ने लड़की से की बदसलूकी, बुजुर्ग की स्कूटी धकेली, राहगीरों पर फेंका पानी
Advertisement