Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heavy Rains Alert in UP : मानसून का यू-टर्न, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rains Alert in UP : मानसून का यू-टर्न, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिली है, जिससे आम जनजीवन को गर्मी से निजात मिली है। वहीं कुछ जगहों पर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य बना हुआ है। वहीं लखनऊ, कानपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

इन जिलों में जोरदार का अलर्ट जारी

फिलहाल, मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने राज्य के उत्तरी हिस्से के साथ ही पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है। जिसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बौछार देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ जगहों पर जोरदार बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, औरेया, कानपुर, नोयडा, ललितपुर, फतेहपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, रायबरेली और उन्नाव समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच समेत कुछ एक जिलों में बारिश की दर में तेजी आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने और गिरने की संभावना भी बना रही है। ऐसे हालात में लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

मौसम विभाग के मुताबिक पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया और महाराजगंज में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Advertisement