चमोली। उत्तराखंड के चमोली ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही के आशंका है। 100 से 150 से लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं, तीन शवों को भी बरामद किया जा चुका है। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। अचानक आई बाढ़ की वजह से NTPC का ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
इधर, प्रशासन ने घटना की भयावहता को देखते हुए तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ग्लेशियर हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए। उन्होंने बताया कि NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। सीएम रावत ने अपने ट्वीट के जरिए कहा, ‘अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।