Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में Hero Motocorp Passion XTec बाइक लॉन्च, कंपनी ने दिया है शानदार फीचर्स

भारत में Hero Motocorp Passion XTec बाइक लॉन्च, कंपनी ने दिया है शानदार फीचर्स

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Hero Motocorp Passion XTec:  इन दिनों अगर आप बाइक लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह आप के लिए काफी बेहतर शाबित होगा। हीरो मोटोकॉर्प की Passion  बाइक लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।  कंपनी ने इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स दिया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

Hero Passion XTec को लेकर कंपनी के स्ट्रेटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख Malo Le Masson ने बताया कि “Passion XTec अपनी नयी खूबियों और स्मार्ट डिजाइन के साथ एक अच्छी बाइक है और युवाओं में इसका काफी क्रेज देखने को मिलेगा।

कंपनी ने इसमें शानदार इंजन दिया है। इसमें  110cc का पावरफुल इंजन 9bhp की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क दी गयी है। इस बाइक को कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके ड्रम वेरिएंट के कीमत की 75,590 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली और इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 78,990 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे। कंपनी अपने इस बाइक में 5 साल की वॉरंटी देने की भी बात कही है।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत
Advertisement