Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hijab Controversy : साक्षी महाराज बोले- कानून बनाकर देशभर में बैन किया जाए हिजाब

Hijab Controversy : साक्षी महाराज बोले- कानून बनाकर देशभर में बैन किया जाए हिजाब

By संतोष सिंह 
Updated Date

उन्नाव। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) यूपी सहित देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है। यूपी में बुधवार को चौथे चरण में वोटिंग करने के बाद उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस विवाद को यूपी चुनाव में लेकर आया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

उन्नाव के गदन खेरा प्राथमिक स्कूल में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष हिजाब मुद्दे को चुनाव में लेकर आया है। यह नियम (यूनिफॉर्म के लिए) कर्नाटक में बनाया गया था, लोगों ने इसके जवाब में (विवाद) किया। लेकिन मैं मानता हूं कि एक कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए।

साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी उन्नाव में सभी 6 सीटों पर दर्ज करेगी । मैंने जो प्रचार किया है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सीएम योगी 2017 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि सीटों की संख्या 350 तक जा सकती है।

चौथे चरण की वोटिंग

यूपी में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, राय बरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस बार बीजेपी और सपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। बसपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं। चौथे चरण में 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी हैं। सात चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement