Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी चुनाव में इनका चला सिक्का : नहीं है अपना आशियान और अब माननीय बन बजाया अपना डंका

यूपी चुनाव में इनका चला सिक्का : नहीं है अपना आशियान और अब माननीय बन बजाया अपना डंका

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कोई भी चुनाव धनबल और बाहुबलियों का खेल माना जाता है, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ गुदड़ी के लाल ने इसको झूठा साबित कर दिया है। हां इस बार के विधानसभा चुनाव में ऐसा ही हुआ है। बता दें कि हाल में विधानसभा चुनाव के दौरान कई वीडियो सामने आए, जिसमें नेताओं ने वोटर्स को लुभाने के लिए पैसे बांटते हुए देखा जा सकता था। हालांकि जब नतीजा आया तो धनबल की अहमियत भी मालूम चल गई। 2022 के विधानसभाा चुनाव में 403 में से 366 विधायक ऐसे चुने गए, जिनके पास एक करोड़ या इससे ज्यादा की संपत्ति है। मतलब 91 फीसदी करोड़पति विधायक इस बार विधानसभा पहुंचे हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

इसके बावजूद आश्चर्य करने वाली बात यह भी है कि इन सबके बीच कुछ ऐसे नाम भी सामने आए, जिन्होंने चुनाव में प्रत्याशियों के साथ धनबल और बाहुबल को भी हराया है। आज हम आपको ऐसे ही तीन नामों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये यूपी विधानसभा में चुनकर जाने वाले सबसे गरीब विधायक हैं।

ये हैं टॉप-3 गरीब विधायक

अनिल प्रधान : चित्रकूट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे अनिल प्रधान यूपी के सबसे गरीब विधायक हैं। इनके पास मात्र 30 हजार 496 रुपये की संपत्ति है। अनिल के नाम खुद का न तो कोई घर है और न ही कोई जमीन। इसकी जानकारी अनिल ने अपने हलफनामे में दी है।

श्रवण कुमार निषाद : गोरखपुर के चौरी-चौरा सीट से जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार निषाद यूपी के दूसरे सबसे गरीब विधायक हैं। श्रवण के पास कुल 72 हजार 996 रुपये की संपत्ति है। श्रवण ने बताया कि उनके नाम न तो कोई मकान है और न ही कोई जमीन है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

गुड़िया कठेरिया : औरेया सीट से विधायक गुड़िया कठेरिया तीसरी सबसे गरीब विधायक हैं। गुड़िया के पास कुल 10.75 लाख रुपये की संपत्ति है। हालांकि, गुड़िया के नाम न तो कोई मकान है और न ही कोई जमीन।

टॉप-10 में इन विधायकों के नाम हैं शामिल

सबसे गरीब विधायकों की टॉप-10 सूची में सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ सीट से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा, आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश, पीलीभीत के बरखेड़ा से भाजपा विधायक जयद्रथ, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से श्यामधनी राही, जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से पंकज, चंदौली के चकिया से कैलाश और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से सुहैब उर्फ मन्नु अंसारी का नाम भी शामिल है। मन्नु   के पिता और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी  के बेटे हैं।

Advertisement