Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Global Investors Summit and G-20 के चलते लखनऊ में तैनात यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द

Global Investors Summit and G-20 के चलते लखनऊ में तैनात यूपी पुलिस की छुट्टियां रद्द

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) और जी-20 (G-20) की बैठकों के मद्देनजर यूपी पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit)  के चलते लखनऊ में तैनात यूपी पुलिस (UP Police) कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

यूपी पुलिसवालों को अब खुद की शादी के लिए ही अवकाश मिलेगा। जो पुलिसकर्मी पहले से अवकाश पर हैं उनकी छुट्टियां रद्द करके उन्हे तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश से पुलिस वालों को बुलाया गया है। लखनऊ में करीब 10 हजार सिपाही तैनात किए जाने हैं। ऐसे में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। अब इन्हे अगले 20 फरवरी तक छुट्टी नहीं मिलेगी।

भाई बहन की शादी के लिए मिलेगी छुट्टी

जॉइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने जारी आदेश में कहा है की फोर्स की सख्त जरूरत है। इसलिए किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नही दी जा सकती है। उन्होंने कहा है की जिन पुलिसवालों की खुद की शादी है केवल उन्हें छुट्टी दी जाएगी। इसके अलावा जिनके सगे भाई या बहन की शादी होगी उन्हें अवकाश मिलेगा। इसके लिए उन्हें शादी का पुख्ता सुबूत देना होगा। लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को लेकर यूपी पुलिस ने सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया है।

पढ़ें :- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सट्टे के ठेकेदारों ने किया जानलेवा हमला, कहा-पीएम के यहां भी शिकायत कर लो सट्टा हमारे हिसाब से चलेगा

यूपी पुलिस (UP Police) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) और जी-20 (G-20) की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar)  ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चिह्नित महत्वपूर्ण स्थलों पर ATS की स्पेशल आपरेशन टीम (स्पॉट) को तैनात किया जाएगा। वहीं, ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

हर संदिग्ध पर रहेगी पुलिस की नजर

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने बताया कि एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल तथा आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस, PAC, CAPF एवं राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध कराए गए हैं। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 (Global Investors Summit-2023)  को लेकर हर संदिग्ध पर नजर रखी जाएगी।

लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त के मध्य प्रस्तावित 11 बैठकों के आयोजन को लेकर भी सभी को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स ( STF ) और एण्टी टेरीरिस्ट स्क्वायड ( ATS) को एलर्ट पर रखते हुए दुर्दान्त अपराधियों व स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर एटीएस स्पॉट ( स्पॉट ) टीम का भी डिप्लायमेंट किया जायेगा ।

वहीं हॉट – स्पॉट्स चिन्हित कर वहां सादे वस्त्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई जायेगी । उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर लगने वाले यातायात कर्मियों को सुगम यातायात व परिचालन विषयक नियमों व तकनीकी और गूगल मैप के प्रयोग तथा व्यवसायिक दक्षता हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए नियमित ब्रीफिंग करने के निर्देश दिये गये है।

पढ़ें :- मुरादाबाद से मुंबई तक चलता है सट्टा: सट्टेबाजों की जड़ें हैं काफी मजबूत, कार्रवाई करने से बच रहा पुलिस-प्रशासन
Advertisement