Honda Transalp 750 Bike : जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई बाइक लांच करने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने होंडा ट्रांसलैप बाइक के लिए पेटेंट फाइल किया था। कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसमें 755cc का इंजन दिया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 से 11 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
डिजाइन
होंडा ट्रांसलैप 750 काफी हद तक अफ्रीका ट्विन के जैसी ही दिखती है। इसमें ढलान वाला फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन (transparent windscreen) लगाए गए हैं। बाइक LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बेहतर लाइटिंग के लिए LED सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही इसमें ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसे सेमी-डबल क्रैडल स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल LCD डिस्प्ले भी दिया गया है।
इंजन
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा ट्रांसलैप में कंपनी 755cc का पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा। यह इंजन करीब 92hp की पावर और 75Nm का प्रक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को करीब 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बाइक करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। एक लीटर पेट्रोल में यह करीब 30 किलोमीटर चलेगी।इसमें नए डिजाइन का 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।