नई दिल्ली। शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत का प्रेगनेंसी के दौरान काफी ख्याल रखते थे। शाहिद के साथ ही उनका परिवार भी मीरा की देखरेख करता है। ये खुलासा मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। इसके साथ ही शाहिद कपूर की जमकर तारीफ की है।
पढ़ें :- भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स निरहुआ ने विदेशी लड़की के साथ बाथटब में की ऐसी हरकतें, गाने ने उड़ा दिया गर्दा
बता दें कि, मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा 4 साल की है, जबकि बेटा जैन दो साल का है। मीरा ने कहा कि, उनकी वजह से मैं हमेशा शांत और खुश रही। प्रेगनेंसी एक खूबसूरत सफर होता है। इसमें किसी को भी सपोर्ट करना चाहिए। शाहिद और परिवार के सपोर्ट के चलते ही मेरा प्रेगनेंसी पीरियड खुशी के साथ गुजरा।
मीरा राजपूत ने कहा कि इस दौरान न सिर्फ शाहिद ने मेरी मदद की बल्कि उनकी मां और बहनों की ओर से भी सपोर्ट मिला। इस दौरान सेहत का ख्याल कैसे रखा? इस सवाल के जवाब में मीरा ने कहा मां और बहनों की ओर से कुछ ट्रैडिशनल टिप्स दिए गए थे।
इसके अलावा योग को लेकर मेरा प्यार भी काफी फायदेमंद रहा। इसके अलावा अपनी बॉडी को सुनते हुए एक अच्छा रूटीन फॉलो करने से भी मुझे हेल्प मिली। शाहिद कपूर ने अपने बच्चों की अकसर मीडिया कवरेज को लेकर आपत्ति जताई है।