बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2022 (Electric Vehicle Expo 2022) में अहमदाबाद बेस्ड स्विच बाइक (Svitch Bike) ने अपनी तीन फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च 360 (360 Degree Foldable 3 Electric Bikes Launched) की है। इन फोल्डिंग बाइक के नाम स्विच Mxe (Svitch Bike Mxe) , स्विच Xe (Svitch Bike Xe) और स्विच Xe+ (Svitch Bike Xe+) हैं।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
कंपनी का दावा है कि इन सभी मॉडल को 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है। वहीं, सिंगल चार्ज पर पैडल असिस्ट मोड के साथ 120Km तक की रेंज देती हैं। इन फोल्डिंग बाइक (Folding Bike) की शुरुआती कीमत 66,500 रुपए है। इन तीनों इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle ) में टॉप मॉडल स्विच Xe+ है। चलिए इन तीनों मॉडल के बारे में डिटेल से जानते हैं।
स्विच Mxe फोल्डिंग ई-बाइक
ये एक मिनी फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक (Mini Folding Electric Bike) है। यदि आपकी लंबाई 4 फीट तक है, तब ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इससे ज्यादा लंबाई वालों के लिए ये बाइक छोटी हो जाती है। ये मल्टी गियर ऑप्शन के साथ आती है। बाइक के हैंडल में स्पीड को बढ़ाने के लिए प्लस और माइनस का मोड दिया है। बाइक के फ्रंट में पावरफुल LED लाइट दी है। इसमें 250 वॉट की मोटर और 8.7 एम्पीयर की बैटरी दी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर पैडल असिस्ट मोड के साथ इसकी रेंज करीब 40km तक है। इस बाइक को बीच से ब्रेक करके फोल्ड किया जा सकत है। इसे टैंगग्रीन ऑरेंज और अल्ट्रामरीन टार्जन कलर में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 66,500 रुपए है।
पढ़ें :- 2025 Honda Dio Scooter : होंडा ने उतारा बेहद स्टाइलिश स्कूटर , जानें कीमत और आइडलिंग स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम
स्विच Xe फोल्डिंग ई-बाइक
इस फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक (Folding Electric Bike) को एडल्ट के हिसाब से तैयार किया गया है। साथ ही, ये हैवी वेट वाले इंसान के लिए भी परफेक्ट है। ये भी मल्टी गियर ऑप्शन के साथ आती है। बाइक के हैंडल में स्पीड को बढ़ाने के लिए प्लस और माइनस का मोड दिया है। इसमें एक डिस्प्ले स्क्रीन भी दी है। जिसमें राइडिंग मोड के साथ स्पीड, रेंड, बैटरी जैसी जरूरी डिटेल मिलती है। बाइक के फ्रंट में पावरफुल LED लाइट दी है। इसमें 250 वॉट की मोटर और 11.6 एम्पीयर की बैटरी दी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर पैडल असिस्ट मोड के साथ इसकी रेंज करीब 80km तक है। इस बाइक को बीच से ब्रेक करके फोल्ड किया जा सकत है। इसे यलो, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 96,950 रुपए है।
स्विच Xe+ फोल्डिंग ई-बाइक
इस फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक (Folding Electric Bike) को एडल्ट के हिसाब से तैयार किया गया है। साथ ही, ये हैवी वेट वाले इंसान के लिए भी परफेक्ट है। ये भी मल्टी गियर ऑप्शन के साथ आती है। बाइक के हैंडल में स्पीड को बढ़ाने के लिए प्लस और माइनस का मोड दिया है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन भी दी है। जिसमें राइडिंग मोड के साथ स्पीड, रेंड, बैटरी जैसी जरूरी डिटेल मिलती है। बाइक के फ्रंट में पावरफुल LED लाइट दी है। इसमें 250 वॉट की मोटर और 14.5 एम्पीयर की बैटरी दी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर पैडल असिस्ट मोड के साथ इसकी रेंज करीब 120km तक है। इस बाइक को बीच से ब्रेक करके फोल्ड किया जा सकत है। इसे यलो, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 118,999 रुपए है।
इन फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्रोसेस
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
यदि आप इन फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक (Folding Electric Bike) को खरीदना चाहते हैं तब आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://svitch.bike पर जाना होगा। या फिर आपको वाॉट्सऐप पर 7227042356 नंबर पर जाकर Hi करना होगा। इसके बाद आपको इन बाइक से जुड़ी डिटेल और कीमत का पता चल जाएगा। कंपनी इन ई-बाइक आपकी लोकेशन पर कोरियर कर देगी। आप चाहें तो कंपनी के हेडक्वार्टर से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको 6351272002 या 7227042152 नंबर पर कॉल करना होगा।