नए साल 2023 में तो सोने के दाम में महंगाई की ‘आग’ लग गई है। सोने में दिन-पतिदिन वृद्धि देखने को मिल रही है पिछले 5 दिनों से सोने में काफी उछाल देखने को मिल रहा है शुक्ला को सोना ₹380 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत ₹1009 प्रति किलो की दर से वृद्धि हुई|
पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस
वहीं शुक्रवार को सोना ₹57050 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ| वहीं गुरुवार को सोने की कीमत ₹1000 कम थी लेकिन एक ही दिन में सोने में इतना इजाफा देखने के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोने का रेट और भी बढ़ सकता है|
शुक्रवार चांदी 1009 रुपये महंगी होकर 68453 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1549 रुपये की तेजी के साथ 67444 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा