Renault June Offers : Renault ब्रांड को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर इन दिनों आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आप के लिए काफी अच्छा होगा। Renault कार लेने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है। Renault अपने चुनिंदा कार्स पर आपको 84,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
बता दें कि यह बेहद ही छोटी कार है। इस कार में 800cc और 1000cc का इंजन मिल रहा है। कंपनी इसके 800ccऔर 1,000cc वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। Renault के इस ऑफर में Cash Discount, Exchange Offer & Corporate Discountशामिल है। इस ऑफर का फायदा जून महीने के अंत तक उठा सकते है।
बताया जा रहा है कि इस कार को खरीदने पर आपको 37,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स और रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं. Kwid एक एंट्री लेवल कार है और इस कार को आप 3.18 की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।