नई दिल्ली। हमारे यहां शादी के दिन (wedding day ) दुल्हन (Bride)का सारा समय तैयार होने । इसके साथ ही रस्मों को पूरा करने में बीत जाता है। इस दौरान दुल्हन कुछ खा भी नहीं पाती है। साथ ही कुछ भी खाने के लिए दुल्हन को लंबा इंतजार करना पड़ता है। जाहिर-सी बात है कि इस दौरान दुल्हन को भूख (Hungry Bride) लगना तो आम बात है। तभी हम ऐसे कई वीडियो देखते हैं, जिनमें दुल्हन खाने के वक्त खूब खाना खाती है। हालांकि अब जो वीडियो वायरल (Video Viral) है उसमें दुल्हन खाने के वक्त का इंतजार नहीं करती। वह मेकअप होने के तुरंत बाद ही खाने लगती है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
ऐसी ही एक भूखी दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी शादी का इंतजार (waiting for marriage) करते हुए मैकडॉनल्ड्स पिज्जा मैकपफ (McDonald’s Pizza McPuff) खाती नजर आ रही है। इस वीडियो को ‘दुल्हनिया’ (Dulhaniya) नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन खूबसूरत सुनहरे लहंगे में अपनी शादी के लिए तैयार है। वीडियों में दिख रहा कि दूल्हन कुछ खा रही है। हालांकि, जब दुल्हन ने नोटिस किया कि फोटोग्राफर रिकॉर्डिंग कर रहा है, तो वह अपना नाश्ता छुपाती है और शर्म से मुस्कुराती है, लेकिन कुछ देर बाद साफ हो जाता है कि उसे कुछ खाते हुए पकड़ा लिया गया है तो वह खूब हंसती है।