Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai’s sale : धनतेरस पर बढ़ी हुंडई की सेल, फेस्टिव सीजन सेल में कंपनी ने दर्ज की दोगुनी ग्रोथ

Hyundai’s sale : धनतेरस पर बढ़ी हुंडई की सेल, फेस्टिव सीजन सेल में कंपनी ने दर्ज की दोगुनी ग्रोथ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai’s sale : हुंडई के लिए इस साल का धनतेरस धमाकेदार रहा। कंपनी ने देशभर में 10,293 यूनिट डिलीवर किए हैं। ऑटोमेकर ने बताया कि बीते साल की तुलना में दोगुनी ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन सेल में बढ़ोतरी मिलेगी। हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरूण गर्ग ने कहा, ”डिलीवरी की यह बड़ी संख्या हमारे ग्राहकों में हुंडई ब्रांड के प्रति अत्यधिक प्रशंसा का प्रमाण है।”

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

हुंडई ने हाल ही में अपने सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देने का ऐलान किया है। वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में वेन्यू, ऑरा, एक्सटर, वरना, क्रेटा, अल्काजार, ट्यूसॉन, कोना इलेक्ट्रिक जैसे मॉडल मौजूद हैं।

 

Advertisement