I.N.D.I.A Rally: मध्य प्रदेश के भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली रद्द हो गयी है। शनिवार को इसकी जानकारी पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी। दरअसल, उनसे इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर सवाल किया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि रैली नहीं होने वाली है। रैली कैंसिल हो गयी है। वहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारती रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, हमारी बात चल रही है। उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
बता दें कि 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया ने फैसला किया था कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी। इस दौरान गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इंडिया की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अब इस रैली को रद्द कर दिया गया है।