ICC T20 Rankings : भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बुधवार को जलवा देखने को मिला है। सूर्या अभी तक नंबर तीन बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में थे, लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है। हालांकि, पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान (Pakistan Team opener Mohammad Rizwan) अभी भी टी20आई रैंकिंग (T20I Ranking) में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में दमदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अब टी20आई क्रिकेट में आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में 801 रेटिंग प्वाइंट्स को हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खाते में 899 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)861 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम हैं।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थे। वे आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में 707 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। टी20आई (T20I Ranking) की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी फेरबदल देखने को मिला है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।