Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. उसका चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक…पंत को लेकर बोले पूर्व पाकिस्तान के कप्तान

उसका चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक…पंत को लेकर बोले पूर्व पाकिस्तान के कप्तान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर—बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। यही नहीं उन्होंने भारतीय टीम को जीत भी दिलाई थी। पंत ने ऐसे समय पर इस तरह की पारी खेली, जब भारत रनों का पीछा करते हुए एक समय 72 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा चुका था।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

वहीं, पंत की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अब पंत की इस पारी की तुलना एक हिंदी फिल्म के गीत से की है। लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘उसका तो चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक। हम सभी उसके बारे में जानते हैं। वह स्टंपिंग होने से भी बच गया… जोस बटलर भी उसी श्रेणी में आता है। ले

किन मैं निश्चित रूप से यह कहना चाहूंगा कि उनकी बल्लेबाजी शानदार थी, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ, जो संतुलन उन्होंने अपने प्रदर्शन में दिखाया। और यह पहली बार नहीं है जब हमने ऐसा देखा है। इंग्लैंड का पिछला दौरा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में … ऋषभ का नाम हमेशा वहां रहता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कभी कभी वो जल्दी आउट हो जाता है। तो लोग सवाल उठाते हैं लेकिन कभी कभी इस तरह कीक बल्लेबाजी करता है कि कोई भी वैसा नहीं कर सकता है।

Advertisement