Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘आरोप साबित हुआ तो लगा लूंगा फांसी, बृजभूषण के बयान पर सिब्बल का तंज, कुछ ऐसा ही बयान नोटबंदी के समय पीएम मोदी का था

‘आरोप साबित हुआ तो लगा लूंगा फांसी, बृजभूषण के बयान पर सिब्बल का तंज, कुछ ऐसा ही बयान नोटबंदी के समय पीएम मोदी का था

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal)  ने ट्वीट कर बृजभूषण की टिप्पणी पर कटाक्ष किया है। बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण ने एक बार फिर कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होते हैं तो वह खुद फांसी लगा लेंगे।

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

बृजभूषण के बयान के पर कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने  पलटवार किया है। बता दें, कपिल सिब्बल (Kapil Sibal)  पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं। एक दिन पहले बृजभूषण ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाराबंकी में कहा था कि अगर मेरे खिलाफ एक आरोप भी साबित हो जाता है तो मैं भी फांसी लगा लूंगा। बाराबंकी में सिंह के बयान पर हमला करते हुए सिब्बल ने कहा कि आत्महत्या असली नहीं लगाता। थोड़ा जाना पहचाना लगता है। नोटबंदी के बाद पीएम ने कहा था कि सिर्फ 50 दिन इंतजार करिए, अगर 50 दिन बाद भी परेशानियां सामने आती हैं तो मैं किसी भी सजा के लिए तैयार हूं। तो जब 50 दिन बाद भी कुछ नहीं हुआ तो अब फिर कुछ नहीं होगा।

प्रदर्शन में ओलंपिक खिलाड़ी शामिल, खेल मंत्री ने दिया आश्वासन

सांसद सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि पहलवानों के विरोध को लेकर वह संवेदनशील हैं। गुरुवार (एक जून) को उन्होंने कहा था कि मैं मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि कानून सभी के लिए समान है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अब पहलवानों के आंदोलन को खत्म करा दिया है। पहलवान नए संसद भवन की ओर मार्च कर विरोध करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस मे कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया और बाद में रिहा कर दिया। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य मामलों में दो एफआईआर दर्ज की है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह ने एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया, बोले-यूपी पुलिस प्रमोशन और पैसे के लिए कर रही है एनकाउंटर
Advertisement