Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क़ानून-व्यवस्था को लेकर BJP सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगाः अखिलेश यादव

क़ानून-व्यवस्था को लेकर BJP सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगाः अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान (DS Chauhan) आज रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) को कार्यवाह डीजीपी नियुक्त किया गया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) ने नियुक्ति के बाद दोपहर 2 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगा। दरअसल, अखिलेश यादव पहले भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, उप्र पुलिस को मिला फिर से एक नया ‘कार्यवाहक डीजीपी‘। जब क़ानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगा। आज अपराधियों की तरफ़ से लड्डू बंटेंगे क्योंकि उप्र शासन-प्रशासन की ढिलाई की वजह से ये समय अपराधियों के लिए अमृत-काल जो है।

Advertisement