नई दिल्ली। नोटों पर ‘लक्ष्मी-गणेश’ की तस्वीर की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नई बहस छेड़ दी है। भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दल इसको लेकर केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान (Naresh Balyan) का बयान सामने आया है और उन्होंने नोटों पर सीएम केजरीवाल की मांग का समर्थन किया है।
पढ़ें :- Holiday in UP : यूपी में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया
BJP वालों को अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक़्क़त है तो वे पाकिस्तान चले जायें।
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 26, 2022
आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ‘BJP वालों को अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक़्क़त है तो वे पाकिस्तान चले जायें।’
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ‘मुझ पर BJP वाले दवाब न बनाए। मैं अपने बयान पर कायम हूं। सब कुछ बर्दास्त कर सकता हूं लेकिन भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी जी का विरोध बिलकुल बर्दास्त नहीं कर सकता हूं। हिन्दुस्तान में रहना होगा तो BJP वालों को श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो नोट पर छपने का समर्थन करना होगा।’
मुझ पर BJP वाले दवाब न बनाए। मैं अपने बयान पर कायम हूं। सब कुछ बर्दास्त कर सकता हूं लेकिन भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी जी का विरोध बिलकुल बर्दास्त नही कर सकता हूं। हिन्दुस्तान में रहना होगा तो BJP वालो को श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो नोट पर छपने का समर्थन करना होगा।
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 26, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…