उज्जैन:अगर आप भगवान महाकाल का दर्शन पाना चाहते तो आपको मंदिर परिसर में समय से पहुंचना होगा। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रभाव के कारण भगवान महाकाल के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। कोरोना से बचाव के लिए अब महाकाल मंदिर में रात्रि 8 बजे तक ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। बता दें इससे पहले श्रद्धालुओं को 10 बजे तक प्रवेश दिया जाता था।
पढ़ें :- 29 दिसंबर 2024 का राशिफलः आज कारोबार में परिवर्तन के बन रहे योग, आय में वृद्धि होगी...जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?
देशभर में कोरोना फैलाव तेजी से हो रहा है। महाकाल मंदिर में अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रात्रि 10:00 बजे से प्रात: 6:00 बजे तक सभी दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। दवाई, राशन खुले रहेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए मध्य प्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा, प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे।