Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Imam Chief Omar Ahmed Ilyasi को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा, मोहन भागवत के बारे में कही थी ये बात

Imam Chief Omar Ahmed Ilyasi को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा, मोहन भागवत के बारे में कही थी ये बात

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को राष्ट्रपिता बताने वाले ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी (All India Imam Organization chief Umar Ahmed Ilyasi) को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की तरफ से वाई कैटेगरी की सुरक्षा (Y Category Security) मिली है। इलियासी ने सुरक्षा इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बीच कई बार धमकियां मिली हैं। इंग्लैंड के नंबर से मुझे कॉल किए जा रहे थे और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने बीते दिनों अखिल भारतीय इमाम संगठन ( AIIO )  प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की थी। भागवत के साथ आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे। इन्होंने इलियासी के साथ शांति और सद्भाव से संबंधित मुद्दों पर एक संक्षिप्त चर्चा की थी।

बैठक के बाद इलियासी ने कहा था कि बैठक एक पारिवारिक मामला था। उन्होंने कहा कि भागवत जी राष्ट्रपिता हैं और उनका मेरे घर आना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस बैठक को लेकर आरएसएस (RSS) के एक पदाधिकारी ने कहा कि उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) के साथ संघ (RSS) लगातार बातचीत कर रहा है। यहां तक ​​कि उनके पिता भी आरएसएस (RSS) के पूर्व प्रमुख के.एस. सुदर्शन से मिले थे। उन्होंने यह भी कहा कि भागवत किसी मस्जिद में नहीं गए थे। यह एक यात्रा के अलावा कुछ और नहीं है। लोगों से मिलना आरएसएस (RSS)के काम का हिस्सा है।

Advertisement