नई दिल्ली। WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो व्हाट्सऐप के ग्रुप फीचर से जुड़ा हुआ है। दरअसल व्हाट्सऐप के ग्रुप फीचर को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। इसलिए कंपनी इसे बदलकर व्हाट्सऐप कम्युनिटी (WhatsApp Community) नामक एक फीचर लाने का प्लान कर रही हैं, इस फीचर में कुछ और सर्विसेज ऐड ओन होंगी। यह भी संभव है कि व्हाट्सएप अपने ग्रुप्स फीचर का नाम बदलकर कम्युनिटी कर दे।
पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च
व्हाट्सऐप अभी एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसे हाल ही में एपीके ‘टियरडाउन’ (Tiyar Down)के दौरान लोकप्रिय एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के कोड के अंदर देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया फीचर डब कम्युनिटी सर्विस के लोकप्रिय ग्रुप फीचर के साथ काम कर सकता है। यह फीचर कई सारे फीचर्स के साथ आएगा, व्हाट्सऐप अभी इस फीचर की टेस्टिंग के लिए अपने ऐप के बीटा वर्जन पर काम कर रहा है।