लाहौर। पाकिस्तान में इन दिनों सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने आजादी मार्च का ऐलन किया है। साथ ही सेना के खिलाफ जुबानी हमले भी जमकर बोल रहे हैं। इस बीच इमरान खान (Imran Khan)की पार्टी के एक सांसद आजम खान स्वाति (azam khan swati) ने आईएसआई व सेना पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने सैन्य अधिकारियों पर हिरासत के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने पहुंच रहे विदेशी सैलानी, भारतीय संस्कृति से हो रहे काफी प्रभावित
दरअसल, आजम खान स्वाति ने 13 अक्तूबर को सेना प्रमुख जनरल बाजवा के खिलाफ एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें एफआईए ने गिरफ्तार कर लिया था। आजम खान स्वाति ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर सैन्य अधिकारियों के नामों का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा, हिरासत के दौरान आईएसआई मेजर जनरल फैसल व सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर फहीम द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया और गंभीर यातानाएं दी गईं।
इस दौरान उन्होंने इस मामले की कड़ी जांच और दोनों को पद से बर्खास्त करने की मांग की। बता दें कि, इससे पहले इमरान खान ने भी आईएसआई को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वो आईएसआई की पोल खोल देंगे। उन्होंने धमकाने के अंदाज में कहा, ध्यान से सुनो डीजी आईएसआई, जो मैं जानता हूं, उस पर मैं सिर्फ अपने संस्थानों और देश के लिए चुप बैठा हूं। मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता।