नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और इंडस्ट्रीज की खुबसूरत हिरोइनों में से एक जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैन्स के साथ अपने फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। वहीं जाह्नवी फैन्स के साथ इंटरेक्ट करते हुए कई बार उनके द्वारा किये गये सवालों के जवाब भी देती है, लेकिन ऐसे में कई बार कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कुछ बेतुके सवाल कर देते हैं।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
दरअसल हाल ही में जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। जाह्नवी कपूर के फैन्स ने कई अलग अलग तरह के सवाल अभिनेत्री से पूछे। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- क्या हम किस (Kiss) कर सकते हैं? जाह्नवी कपूर ने इस सोशल मीडिया यूजर के सवाल को न तो अनदेखा किया और न ही कोई घुमाफिर कर जवाब दिया।
जाह्नवी कपूर ने एक दम सीधे तौर पर उसको मना करते हुए नहीं लिख दिया। अब जाह्नवी कपूर का ये अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं। याद दिला दें कि हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही रिलीज हुई है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा अहम किरदारों में हैं। वहीं जल्दी ही जाह्नवी कपूर फिल्म गुड लक जैरी में नजर आएंगी।