नई दिल्ली। हिंदी वर्जन में ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) ने धमाल मचा दिया है। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म नए साल पर खूब कमाई कर रही है। वहीं, कोरोना के कारण ‘जर्सी और मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ को टाल दिया गया है। हालांकि, ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) रिलीज होने के 16वें दिन भी लोगों की खास पसंद बनती जा रही है।
पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं
मूलत: तेलुगू में बनी ‘पुष्पा’ को हिन्दी क्षेत्रों में भी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। बता दें कि, ऐसा किसी फिल्म ने 16वें दिन हाईएस्ट सिंगल डे का कलेक्शन किया है। दरअसल, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.33 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, नए साल के दिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए 6.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।
#Pushpa is SENSATIONAL… Despite restrictions, #PushpaHindi *Day 16* records its *highest single day* number… Trending is an eye opener, a case study… Speeding towards ₹ 75 cr… Power of SOLID CONTENT… [Week 3] Fri 3.50 cr, Sat 6.10 cr. Total: ₹ 56.69 cr. #India biz. pic.twitter.com/XVcAoKouEq
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2022
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
यह फिल्म का तीसरा शनिवार था। हिन्दी वर्जन में अभी तक कुल 56.69 करोड़ जुटा लिए हैं। वहीं, कहा जा रहा है रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। लोगों को फिल्म ऐसे ही पसंद आती रहेगी तो जल्द ही ‘पुष्पा: द राइज’ 75 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल हैं। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। ‘पुष्पा’ को तेलुगू और हिन्दी के अलावा मलयालम, तमिल व कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है।