Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां करेंट की चपेट में आई एक महिला को गांव के परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए 6KM पैदल चले।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
यह घटना मध्यप्रदेश के सिवनी जिलें के आदिवासी ब्लॉक घंसौर के बखारी माल गांव का बताया जा रहा है। जहां करेंट से झुलसी आदिवासी महिला को गांव के लोग 6KM पैदल चलकर ले गए। 6KM चलने के बाद सड़क मिली। इस घटना कि वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बहुत ही बुरी तरह जल गई है।
मध्यप्रदेश के सिवनी जिलें के आदिवासी ब्लॉक घंसौरसे दुखद वीडियो सामने आया है जहां करेंट से झुलसी आदिवासी महिला को गांव के लोग 6KM पैदल चलकर ले गए। 6KM चलने के बाद सड़क मिली। #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/OZglsfnima
— priya singh (@priyarajputlive) September 5, 2022