Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संपत्ति के लालच में इकलौते बेटे ने की बुजुर्ग मां-बाप की हत्या, एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया अपराधी

संपत्ति के लालच में इकलौते बेटे ने की बुजुर्ग मां-बाप की हत्या, एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया अपराधी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

फरीदाबाद। फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाना पुलिस के हांथ एक बड़ी सफलता लगी है। अपने माता पिता की हत्या के आरोप में फरार चल रहा बेटा पुलिस के हांथ चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

पढ़ें :- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या; कांग्रेस बोले- छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज

बेटे ने पुलिस को हत्या का कारण बताते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता से अक्सर रुपये मांगता रहता था, लेकिन वे रुपये देने में आना-कानी करते थे। गुरुवार रात करीब 1:00 बजे वह अपने घर पहुंचा था जहां रुपयों को लेकर उसका अपने पिता से विवाद हो गया था।

इस दौरान उसने कैंची घोंपकर अपने पिता वीर सिंह (68 वर्ष) की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह पिता की तबीयत खराब होने का बहाना कर अपनी मां चंपा (65 वर्ष) को उनके कमरे से पिता के कमरे में लाया। यहां लाकर मां को भी कैंची से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बता दें कि पुलिस टीम ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ हेतेंद्र को बल्लभगढ़ में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खून से सने हुए कपड़े आगरा में छुपा दिए हैं। पुलिस आरोपी को लेकर आगरा जाएगी।

पढ़ें :- UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई
Advertisement