Audi एक प्रीमियम कार कंपनी है और अपने कार्स में हर तरह की फीचर्स देती है। कंपनी इसमें बिल्ड क्वालिटी और लेटेस्ट टेक का मिश्रण देता है। कंपनी इसमे शनदार फीचर्स लेकर आया है Audi भारत में बेचे जाने वाले टॉप ब्रांड्स में से एक है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
बताया जा रहा है कि इस साल Audi ने भारत में अपने 15 साल पूरे किये। 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में अपने ग्राहकों को 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी देने की बात कही है।
Audi India के प्रमुख Balbir Singh Dhillon ने इस बारे में बात करते हुए कहा ” हम भारत में अपने 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस बात की घोषणा कर रहे हैं की भारत में 1 जून से बेची जाने वाली हर Audi की कार में कस्टमर्स को 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारंटी दी जाएगी। हम ऐसा करने वाले पहले ब्रांड हैं। ‘Strategy 2025’ के तहत Audi India के द्वारा इसकी पहल की गयी है. इस पहल की शुरुआत कस्टमर्स को ध्यान में रखकर की गयी है. ये हमें हर वक्त कस्टमर ओरिएंटेड रहने की प्रेरणा भी देती है।”