लखनऊ। नीति आयोग (NITI Aayog) की हेल्थ इंइेक्स (health index) में यूपी (UP) की स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहाल बताई गईं हैं। इस हेल्थ इंडेक्स (health index) को लेकर अब सिपक्ष ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर निशाना भी साधना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी (UP) की सेहत खराब करने वालों को जनता बाइस में जवाब देगी। दरअसल, नीति आयोग ने 19 बड़े राज्यों की सूची में यूपी (Uttar Pradesh) को इस इंडेक्स में सबसे निचला स्थान मिला है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती।
यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी।
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2021
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
हालांकि, स्कोर के मामले में यूपी (UP) ने सबसे ज्यादा सुधार किया है। 2018-19 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का स्कोर 25.06 था, जबकि 2019 -20 में ये 30.57 रहा है। इसमें 5.52 का बदलाव हुआ है। वहीं, नीति आयोग की इस रिपोर्ट को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती। यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी’।