Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इस जिले में 1792 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी, जानें कब से लागू होगा

यूपी के इस जिले में 1792 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन दर्ज होगी हाजिरी, जानें कब से लागू होगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त

लखनऊ। यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों में अब प्रधानाध्यापकों को टैबलेट से लैस करने की तैयारी की जा रही है। इनके जरिए शिक्षकों को लाइव लोकेशन से सेल्फी वाली उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

जिले में 1792 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिसमें करीब 5600 शिक्षक शामिल हैं। इन स्कूलों में शासन स्तर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को एक -एक टैबलेट दिया जाएगा, जिससे उन्हें आनलाइन हाजिरी लगानी होगी। साथ में ऑन द स्पॉट सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।

शासन स्तर से टैबलेट देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। योजना के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंचा दिए जाएंगे। टैबलेट मिलते ही सभी की हाजिरी इससे लग सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय (Basic Education Officer Santosh Kumar Rai) का कहना है कि इससे शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगेगी। शिक्षा के स्तर में भी सुधार हो सकेगा।

विभागीय आदेश- निर्देश भी ऑनलाइन मिलेंगे

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

बीएसए (BSA) ने बताया कि शासन की ओर से प्रधानाध्यापकों को दिए जा रहे टैबलेट केवल उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही नहीं है। इस टैबलेट के माध्यम से सरकार की ओर से सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होती रहेगी। इसके साथ ही विभागीय आदेश- निर्देश भी ऑनलाइन मिलेंगे।

पुरानी फोटो अपलोड नहीं कर सकेंगे

शिक्षकों को लोकेशन मोड के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। टैबलेट ऑन करते ही वह स्वत: लोकेशन ले लेगा। इसके बाद ही उपस्थिति दर्ज होगी। सबसे पहले प्रधानाध्यापक की हाजिरी होगी। इसके बाद स्कूल के समस्त शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। टैबलेट में जिस सॉफ्टवेयर से हाजिरी लगाई जाएगी। उसमें फोटो खींचने के लिए भी एक विकल्प दिया गया है, जिसके जरिए फोटो खींच कर अपलोड की जाएगी। इस पर कोई भी पुरानी फोटो अपलोड नहीं हो सकेगी।

Advertisement