Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबियों के यहां शनिवार आयकर का छापा पड़ा था। आयकर विभाग के इस छापे के बाद से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला था।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
वहीं, छापे के बाद मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय (Rajeev Rai) के आवास से आयकर विभाग (Income tax department) की टीम लौट गई। राजीव राय (Rajeev Rai) के आवास पर करीब 15 घंटे तक छापेमारी चली। आयकर का छापा समाप्त होने के बाद सपा नेता राजीव राय (Rajeev Rai) ने दावा किया कि आईटी की टीम को सिर्फ 17 हजार रुपये ही मिले।
इस दौरान वित्तीय लेनदेन, डिजिटल लेनदेन, बैंकिंग दस्तावेज, गहने, शेयर में निवेश आदि की जांच की। टीम ने राजीव राय (Rajeev Rai) के कंप्यूटर का हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उनके मोबाइल का क्लोन भी लिए जाने के बात सामने आ रही है। पूरी कार्रवाई के दौरान राजीव राय (Rajeev Rai) को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि, राजीव राय के साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ओएसडी के लखनऊ आवास पर भी छापेमारी की गयी थी।