नई दिल्ली: देश में दो दिनों की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। बता दें कि पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हो रहा था. मगर अब फिर से दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में इस बढ़ोत्तरी के साथ आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
मंगलवार को पेट्रोल-डीजल 35 से 38 पैसे महंगा हो गया। लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब तक जहां पेट्रोल लगभग 30-32 रुपये प्रति लीटर तो डीजल करीब 26-27 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच चुका है। इस इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।
इसी तरह कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरु में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव इसलिए महंगे हो गए हैं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ता है। आपको बताते चलें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें दोगुनी हो जाती हैं।
जानिए अपने शहर के दाम
लखनऊ: पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
चेन्नई: पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर
बैंगलूरु: पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़: पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर