लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ये कदम उठा रही है। कोरोना संकट के चलते राजस्व में काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की आशंका है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शासन ने रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति 90 एमएल पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इसी तरह प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी शुल्क बढ़ाया गया है।
प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी प्रति 90 एमएल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90 एम एल 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 एमएल पर 30 रुपये और समुद्र पार आयातित शराब पर भी प्रति 90 एमएल 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगाया गया है।
सोमवार का सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया था। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कांच की बोतलों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी मेड लिकर की आपूर्ति टेट्रा पैक और कांच की बोतलों में किये जाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए उत्पादक डिस्टैलरी को यूपी मेड लिकर की 25 प्रतिशत आपूर्ति कांच की बोतलों में करना होगा।